गोंदिया :- संवाददाता चक्रधर मेश्राम दि. 27 जून 2021:-
ओबीसी समाज के 384 बच्चों के आईएस क्वालिफाइड होने के बाद इंटरव्यू होने के बाद भी क्रीमीलियर की झूठी षड्यंत्रकारी अट लगाकर उन्हें कलेक्टर बनने से रोकना। मेडिकल क्षेत्र में ओबीसी समाज के बच्चों को मिलने वाला 27% प्रतिशत आरक्षण को खत्म कर ओबीसी के बच्चों को मेडिकल क्षेत्र में जाने से रोकना।
केंद्र सरकार द्वारा 2021 की जनगणना का जो फॉर्मेट जारी किया है उसमें ओबीसी की जनगणना हो सके ऐसा कोई कॉलम नहीं दिया है! उलट सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर ओबीसी की जनगणना नहीं करेंगे ऐसा लिख कर दिया। केंद्र की भाजपा सरकार के 25 केंद्रीय मंत्रियों में सिर्फ एक ओबीसी मंत्री को रखना बाकी ओबीसी मंत्रियों को हटा देना जिसमें उमा भारती जैसी कद्दावर नेता शामिल है।
देश में राम मंदिर बन सके उसके लिए कल्याण सिंह जी उमा भारती जी साक्षी महाराज जी जैसे लाखों ओबीसी यो ने संघर्ष किया लेकिन जब राम मंदिर ट्रस्ट बनाने की बारी आई तो एक भी ओबीसी योग को मौका नहीं दिया। ओबीसी समाज को संविधानिक अधिकार दे सके ऐसे मंडल आयोग की स्थापना हुई तो षड्यंत्र वस भाजपा ने कमंडल यात्रा निकालकर ओबीसी को गुमराह किया और उन्हें उनके संवैधानिक अधिकार से वंचित रखा। महाराष्ट्र में एकनाथ खडसे एवं गोपीनाथ मुंडे जी जैसे कद्दावर ओबीसी नेता के नाम पर सत्ता हासिल की और मुख्यमंत्री बनाने की बारी आई तो मनुवादी को बना दिया गया। उसके बाद सारे ओबीसी नेताओं का खच्ची करण किया गया। *एकनाथ खडसे को मंत्री पद से हटा दिया गयाह पंकजा मुंडे को चिकी घोटाले में फसाया गया। विनोद तावड़े जैसे मंत्री की टिकट काट दी गई। चंद्रशेखर बावनकुले जैसे व्यक्ति को अदानी के कहने पर टिकट नहीं दिया। ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण खत्म करो इसलिए *देवेंद्र फडणवीस ने अपने मुख्यमंत्री रहते हुए 2 अगस्त 2019 को अध्यादेश पारित कर केंद्र को भेजा।
मध्य प्रदेश में 15 वर्षों बाद कांग्रेस की सरकार आई तो मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने ओबीसी समाज का आरक्षण 14% से 27% कर ओबीसी समाज को न्याय देने का काम किया, लेकिन फिर से भाजपा के शिवराज सिंह चौहान ने उस आरक्षण को 14% पर सीमित कर दिया। गोंदिया जिले के कद्दावर नेता महादेव राव जी शिवनकर का ब्राह्मणवादी नेताओ द्वारा खच्चीकरन। राज्यपाल की सुचि में स्थान नहीं। ओबीसी समाज को संवैधानिक अधिकार दिलाने वाले मंडल आयोग को लागू करने पर सन 1990 के तत्कालीन प्रधानमंत्री वीपी सिंह जी सरकार गीराने का महापाप भाजपा ने किया। मंडल आयोग जो ओबीसी समाज को संवैधानिक अधिकार दिलाता है उसे रद्द करने की हरबार पुरजोर कोशिश भाजपा द्वारा की गई। जागो ओबीसी बंधुओं जागो ।हमें धर्म की अफिंग नहीं। संविधानिक अधिकार चाहिए। देवेन्द्र दमाहे जिला मीडिया प्रमुख , खिल भारतीय बापू युवा संगठन ने दि है.