काटी पीएचसी में आरोग्य सेवा हेतु एंबुलेंस समर्पित –
विधायक विनोद अग्रवाल
भंडारा :- संवाददाता चक्रधर मेश्राम दि. 6 /6/2021:-
आज काटी पीएचसी में २१ लाख रुपए की एंबुलेंस का लोकार्पण कर उसे जनसेवा के लिए समर्पित किया। गोंदिया से काटी काफी दूर है, इसलिए ये एंबुलेंस अब लोगो के लिए जीवनदायिनी साबित होगी, जोकि ऑक्सीजन सहित सर्व सुविधायुक्त है। जिससे गंभीर रोगियों को समय पर वैद्यकिय सहायता मिलेगी, आरोग्य सुविधा की दृष्टि से काटी पीएचसी को हम भविष्य में और अधिक विकसित करेगे। इस अवसर पर कोरोना के संकटकाल में अपनी जान जोखिम पर डालकर आरोग्य सुविधा प्रदान करने वाले सभी कोरोना वारियर्स अर्थात आशा सेविका, नर्स, डॉक्टर और अन्य सभी के अथक परिश्रम के लिए उनका सत्कार कर आभार व्यक्त किया। साथ ही वेक्सिनेशन हेतु जनजागृति करने के उद्देश्य से दो डोज ले चुके नागरिकों का भी सत्कार किया ताकि ग्रामीणों में वेक्सिनेशन के प्रति किसी भी प्रकार का संभ्रम ना रहे। और अभी इनसे प्रेरित होकर वेक्सिन लगाए। इसके बाद काटी ग्राम पंचायत पहुचकर शिवराज्याभिषेक के दिन क्षत्रपति श्री शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अभिवादन किया। साथ ही ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों के साथ गांव की समस्याओं को सुन समाधान के प्रयास किए। आगामी समय में काटी ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए हम सब कटिबद्ध है। इस अवसर पर तालुका वैद्यकीय अधिकारी वेदप्रकाश चौरागडे, सरपंच उईके मैडम, भाऊरावजी उके, धनंजयजी तुरकर, छत्रपालजी तुरकर, ग्यानचंदजी जमईवार, नंदा वाढिवा, अनिलजी मते, जितलालजी पाचे, राजेशजी तिवारी, नोकलालजी राहंगडाले, सुरपतजी खैरवार, धनिरामजी अंबुले, गोखलेजी, डोंगरेजी, एव ग्राम पंचायत के अन्य पदाधिकारी व नागरिक उपस्थित थे।